गमगीन माहौल में निकला गया चुप ताजिया, नम हुईं जायरीनों की आंखें
शिया समुदाय का दो माह आठ दिन का शोक समाप्त पटना सिटी : शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर शिया समुदाय की ओर से शुक्रवार को चुप ताजिया का जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकला गया. गमगीन माहौल में निकला जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग पश्चिम […]
शिया समुदाय का दो माह आठ दिन का शोक समाप्त
पटना सिटी : शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर शिया समुदाय की ओर से शुक्रवार को चुप ताजिया का जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकला गया. गमगीन माहौल में निकला जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, शेखबूचर की चौराहा व पुरानी सिटी कोर्ट होते हुए नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचा.यहां पर मजलिस हुई.
अंजुमन-ए-हुसैनिया की ओर आयोजित जुलूस के नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुचंने पर अलविदा की नौहा अंजुमन के लोगों ने पढ़ा. इसके साथ ही मुहर्रम से आरंभ हुए दो माह आठ दिनों से चल रहे शोक का समापन हो गया. जुलूस में डॉ सिकंदर अली, प्रो अकबर अली, नवाब सैफी चमडोरिया इमामाबाड़ा के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जौनी, जावेद अहमद बबलू, अफजल अब्बास,शब्बू इमाम व फिरोज हसन के साथ अन्य अंजुमन के लोग शामिल हुए.
इससे पहले अंजुमन-ए-अब्बासिया की ओर से अल विदाई मजलिस का आयोजन हुआ.कर्नल साहब के इमामाबाड़ा नौजर कटरा में आयोजित अल विदाई मजलिस में मौलाना मोजफ्फर रजा ने तकरीर के बाद उपस्थित अंजुमन के लोगों ने अलविदा नौहा पढ़ा. इस मौके पर सभी अंजुमन के लोग शामिल हुए.