15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलहाल कम होगा कोहरा, पर पछुआ हवा की ठंड कंपायेगी

तापमान में गिरावट, दो दिनों में शुरू हो सकती है शीतलहर पटना : बिहार में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे गिर कर 20.0 डिग्री तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की गिरावट रही. यह 12.7 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के […]

तापमान में गिरावट, दो दिनों में शुरू हो सकती है शीतलहर
पटना : बिहार में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे गिर कर 20.0 डिग्री तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की गिरावट रही. यह 12.7 डिग्री रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक कोहरा कम रहेगा, लेकिन अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. अगर न्यूनतम तापमान में चार डिग्री से अधिक गिरावट होगी, तो पटना में भी शीतलहर का कहर शुरू हो जायेगा. पिछले दो दिनों से 2011 के अधिकतम तापमानों का रिकाॅर्ड टूट रहा है. नौ दिसंबर, 2011 को अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री था, लेकिन शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री तक पहुंच गया है.
माैसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2016 में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के साथ जम्मू की ओर होनेवाली बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दिया है. यह फिलहाल कम होने वाला नहीं है.
दर्जनों ट्रेन 10 से 23 घंटे लेट आज संपूर्णक्रांति रहेगी रद्द
पटना : कुहासे के कारण शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. लगातार लेटलतीफी के चलते पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित पटना से होकर गुजरनेवाली आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं, 12393 पटना-दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को शुक्रवार की शाम छह बजे के बदले 12 घंटे विलंब से शनिवार की सुबह छह बजे खोला जायेगा. शनिवार की शाम खुलनेवाली संपूर्णक्रांति रद्द रहेगी.
ये गाड़ियां रद्द : 12309 राजधानी एक्स, 12553 वैशाली सुपरफास्ट, 12304 पूर्वा एक्स, 12368 विक्रमशिला, 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस
10-23 घंटे लेट: पाटलिपुत्र-संघमित्रा एक्स, इस्लामपुर मगध एक्स, जयनगर-दिल्ली एक्स, संपूर्ण क्रांति, रक्सौल- पाटलिपुत्र एक्स, दरभंगा एलटीटी एक्स, रक्सौल-हावड़ा एक्स, जयनगर अमृतसर एक्स, आनंद विहार- कोलकाता एक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें