आज से तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, बैंकों ने कहा-नहीं होने देंगे नकदी की कमी
पटना : नोटबंदी के एक महीने बाद भी देश में जहां एक ओर लोगों को नकदी की कमी से जूझना पड़ रहा है, वहीं शनिवार से सोमवार तक तीन दिन बिहार-झारखंड समेत देश के तमाम हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक का कुछ महत्वपूर्ण काम करना है, तो अब आपको मंगलवार तक इंतजार […]
पटना : नोटबंदी के एक महीने बाद भी देश में जहां एक ओर लोगों को नकदी की कमी से जूझना पड़ रहा है, वहीं शनिवार से सोमवार तक तीन दिन बिहार-झारखंड समेत देश के तमाम हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक का कुछ महत्वपूर्ण काम करना है, तो अब आपको मंगलवार तक इंतजार करना होगा. शनिवार से लेकर सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में, आपके पास नकदी की कमी हो सकती है. हालांकि, ग्राहकों को किसी प्रकार परेशानी नहीं हो, इसके लिए बैंक एटीएम में नकदी डाल दिये हैं. नोटबंदी के बाद से लोगों के पास नकदी की कमी पहले से ही बनी हुई है.
इसी बीच लगातार तीन दिन की छुट्टी से लोगों की और परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि, लीड बैंक के एलडीएम जे चक्रवर्ती ने बताया कि छुट्टी को देखते हुए सभी एटीएम में नकदी डाल दी गयी है. बता दें कि महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण 10 तारीख को बैंक बंद रहेंगे. साथ ही, रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके अलावा, सोमवार को ईद-ए-मिलाद होने के कारण छुट्टी है. ऐसे में जहां लोगों को नकदी की कमी से जूझना होगा.
नकदी को लेकर पहले ही बैंकों ने खड़े कर दिये हैं हाथ
नोटबंदी के बाद पहली बार तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे. साथ ही, ज्यादातर एटीएम बूथ भी बंद रहेंगे. नकदी देने को लेकर अधिकतर बैंकों ने पहले से हाथ खड़े किये हुए थे, वहीं अब तीन दिन की बैंक की छुटिट्यों में लोगों को और ज्यादा परेशानी हो सकती है. शहर के ज्यादातर एटीएम बूथ पहले से ही बंद थे. हफ्ते में एक दो बैंक के एटीएम ही चले हैं, लेकिन अब बैंक की छुट्टी होने के कारण एटीएम बंद रहेंगे. एटीएम चलने के कारण लोग बैंकों में खाते से नकदी निकलवा रहे थे. इस कारण बैंकों के बाहर नकदी निकलवाने के लिए लंबी लाइन लगी रही. बैंकों की लाइनों में लगने के बावजूद भी गारंटी नहीं थी कि नकदी मिल पायेगी या नहीं, लेकिन फिर लोग लंबी लाइनों में लगे रहे. कई लोगों की बारी आने पर नकदी खत्म हो जाता. नकदी को लेकर बैंकों का स्पष्ट कहना है कि उनके पास पीछे से नकदी नहीं रही है. तीन दिन की छुट्टी के बाद अब मंगलवार को बैंक खुलेंगे. इसके बाद बैंकों में आने वाले कैश की स्थिति का पता लग जाएगा। तीन दिन बाद फिर भीड़ जुटेगी.