पटना : एटीएम में लूट के लिए गार्ड की गला रेत कर हत्या, नहीं निकाल पाये कैश, थानेदार लाइन हाजिर
पटना :राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे के पास मौर्या कॉम्प्लेक्स में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार की रात को आये अपराधियों ने वहां तैनात गार्ड की चाकू से गोद कर और फिर उसकी गर्दन रेत कर हत्या कर दी. जब अपराधियों ने इस एटीएम पर धाबा बोला, उस वक्त एटीएम में 24 […]
पटना :राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे के पास मौर्या कॉम्प्लेक्स में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार की रात को आये अपराधियों ने वहां तैनात गार्ड की चाकू से गोद कर और फिर उसकी गर्दन रेत कर हत्या कर दी. जब अपराधियों ने इस एटीएम पर धाबा बोला, उस वक्त एटीएम में 24 लाख (2000 वाले 12 हजार नोट) रुपये थे. अपराधियों ने एटीएम में दाखिल होने के पहले एटीएम के सीसी टीवी कैमरे का तार काट कर उन्हें डेड कर दिया. वे धारदार हथियार से लैश थे. अपराधियों ने पहले गार्ड के सीने में चाकू गोदा और फिर उसका गला रेत दिया. 40 साल के इस गार्ड का नाम कुंदन कुमार था और वह शारीरिक रूप से विकलांग था. उसने अकेले ही अपराधियों से मुकाबला किया. अपराधियों ने गार्ड के शरीर को कई जगह चाकू से गोद दिया. उसके सीने और पेट में भी गहरे जख्म के निशान मिले. अंत में उसकी गर्दन रेत दी. हालांकि गार्ड की हत्या के बाद भी लुटेरे एटीएम से कैश नहीं लूट सके. उन्होंने एटीएम के कैश बॉक्स के बाहर लगे ढक्कन को तोड़ दिया, लेकिन कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सके. पुलिस को इस घटना की सूचना अगले दिन, शनिवार को अहले सुबह मिली. तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है और थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर है.
पुलिस का मामना है कि गार्ड ने विकलांगता और अकेले होने के बाद भी एटीएम लूटने आये अपराधियों का मुकाबल किया. तभी लुटेरों ने धारदार हथियार से वार कर गार्ड की हत्या कर दी. कुंदन हाल ही में इस एटीएम में गार्ड के तौर पर तैनात किया गया था. पुलिस ने खराब किये जाने के पहले सीसी टीवी कैमरे में दर्ज फुटेज के आधार पर घटना में चार लोगों के शामिल होने की बात कही है.
हत्या की इस वारदात से स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश भी बना हुआ है. उनका कहना है कि जहां पर सेंट्रल बैंक का यह एटीएम लगा है, वहां पर लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही, इस वारदात के बाद से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों और कारोबारियों में दहशत बना हुआ है.
कोतवाली थानेदार अविनाश लाइन हाजिर, रमाशंकर नये थानाध्यक्ष
डाक बंगला चौराहे के पास मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में लूट और उसके गार्ड दीपक की धारदार हथियार से वार कर हत्या की घटना के बाद कोतवाली के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनकी जगह पर रामशंकर को कोतवाली का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कोतवाली के वर्तमान थानाध्यक्ष कानून-व्यवस्था को बनाने, रात में पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में असक्षम रहने को लेकर उन्हें उनके पद से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है.