मुआवजा के आवेदनों की जांच अंचल स्तर पर
पटना : भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा के लिए अब जमीन मालिकों को अब जिला मुख्यालय भटकना नहीं पड़ेगा. उनके आवेदनों की जांच व समीक्षा अंचल कार्यालय में ही की जायेगी. शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने यह निर्देश दिया. उन्होंने प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद गलती पाये जाने पर उसे तत्काल सुधारने […]
पटना : भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा के लिए अब जमीन मालिकों को अब जिला मुख्यालय भटकना नहीं पड़ेगा. उनके आवेदनों की जांच व समीक्षा अंचल कार्यालय में ही की जायेगी. शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने यह निर्देश दिया.
उन्होंने प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद गलती पाये जाने पर उसे तत्काल सुधारने और जरूरी कागजातों व अभिलेखों को शीघ्र उपलब्ध कराने का मौका देने की बात कही. भू-अर्जन के कार्यों को निबटाने के लिए सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को लगाया गया है. भू-अर्जन के कार्यों की मॉनीटरिंग डीएम खुद कर रहे हैं. इसका असर यह हुआ है कि जहां पहले जिले भर में सिर्फ 10 अावेदन हर सप्ताह मिलते थे, इस सप्ताह बाढ़ अनुमंडल में लगभग 300 आवेदन मिले हैं.