ब्लैक को व्हाइट करने की जुगत में था भारत ट्रेडर्स
रजिस्टर में दर्ज किये बिना मिला करोड़ों का माल तीन करोड़ टैक्स की गड़बड़ी आयी सामने पटना : शहर के पटना सिटी इलाके के ननमुहिया के पास स्थित भारत ट्रेडर्स नामक होलसेल और खुदरा व्यवसायी के यहां आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. भारत ट्रेडर्स सीमेंट, छड़, गिट्टी, पेंट्स समेत अन्य सभी […]
रजिस्टर में दर्ज किये बिना मिला करोड़ों का माल
तीन करोड़ टैक्स की गड़बड़ी आयी सामने
पटना : शहर के पटना सिटी इलाके के ननमुहिया के पास स्थित भारत ट्रेडर्स नामक होलसेल और खुदरा व्यवसायी के यहां आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. भारत ट्रेडर्स सीमेंट, छड़, गिट्टी, पेंट्स समेत अन्य सभी तरह के बिल्डिंग मैटेरियल के विक्रेता हैं.
देर शाम को शुरू हुई इस छापेमारी में आयकर के अधिकारियों को करोड़ों रुपये के स्टॉक मिले, जिनकी न ही कोई रजिस्टर थी और न ही इनका को बिल था. इसके पांच-छह गोदाम की जांच चल रही है, जो सभी इसकी दुकान के आसपास ही मौजूद हैं. शुरुआती जांच में करीब तीन करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आयी है. जांच में करोड़ों रुपये की ब्लैक मनी को व्हाइट करने का भी मामला सामने आया है. हालांकि इसकी अभी जांच ही चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि सही मायने में कितने की आयकर चोरी हुई है. सीमेंट, गिट्टी और पेंट्स के स्टॉक में सबसे ज्यादा गड़बड़ी मिली है. करोड़ों के सामानों का कोई बिल ही नहीं है. गोदाम में ये सामान जमा करके रखे गये हैं, लेकिन इनका कोई हिसाब व्यापारी के पास नहीं है.