फोर लेन बनानेवाली एजेंसी ही सड़क का करेगी रखरखाव

पटना : फोर लेन बनाने का काम पूरा होने तक सड़क पर चलने में हिचकोले नहीं खाना पड़े इसकी व्यवस्था हो रही है. फोर लेन बनाने तक वर्तमान सड़क को पूरी तरह से मेंटेन रखने के लिए उसकी मरम्मत का काम भी शुरू है. यह काम उस एजेंसी को मिला है जो फोर लेन बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 7:00 AM
पटना : फोर लेन बनाने का काम पूरा होने तक सड़क पर चलने में हिचकोले नहीं खाना पड़े इसकी व्यवस्था हो रही है. फोर लेन बनाने तक वर्तमान सड़क को पूरी तरह से मेंटेन रखने के लिए उसकी मरम्मत का काम भी शुरू है. यह काम उस एजेंसी को मिला है जो फोर लेन बनाने का काम कर रही है.
सड़क को मेंटेन रखने के लिए एजेंसी को अलग से राशि भुगतान होगी. एनएचएआइ पटना-डोभी व खगड़िया-सिमरिया फोर लेन बनाने का काम कर रही है. दोनों फोर लेन बनाने के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है. पटना-डोभी फोर लेन आइएल एंड एफएस व खगड़िया-सिमरिया फोर लेन पुंज लॉयड बनाने का काम कर रही है.
दोनों फोर लेन बनाने का काम चल रहा है. दोनों फोर लेन बनाने का काम होने के साथ-साथ सड़कों को मेंटेन रखने के लिए उसकी मरम्मत भी की जा रही है. ताकि लोगों को चलने में परेशानी नहीं हो. सिमरिया से खगड़िया के बीच बने टू लेन को विस्तार कर फोर लेन बनाना है. इसके लिए जमीन उपलब्ध है. सिमरिया से खगड़िया के बीच फोर लेन का निर्माण पूंज लॉयड एजेंसी काे करना है. सिमरिया-खगड़िया के बीच 60 किमी फोर लेन के निर्माण पर 567 करोड़ खर्च होंगे. फोर लेन बनानेवाली एजेंसी काम शुरू कर दी है.
फिलहाल उक्त एजेंसी को वर्तमान टू लेन सड़क को मेंटेन करने की जिम्मेवारी मिली है. सड़क मेंटने के लिए एजेंसी को अलग से राशि भुगतान होेगा.
जायका करेगा पटना-डोभी फोर लेन का निर्माण
पटना-डोभी फोर लेन का निर्माण जायका के सहयोग से हो रहा है. 127 किलोमीटर फोर लेन बनाने के लिए हैदराबाद की कंपनी आइएल एंड एफएस के साथ 24 दिसंबर 2014 में काम का एग्रीमेंट हुआ था. तीन साल में काम पूरा होना है. लेकिन जमीन अधिग्रहण की समस्या को लेकर काम की गति धीमी है.
फोर लेन बनाने के लिए 707 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. पटना सहित जहानाबाद व गया जिले में जमीन अधिग्रहण होना है. अभी तक फोर लेन बनाने के लिए मात्र 25 फीसदी जमीन अधिग्रहण हुआ है. फोर लेन बनानेवाली एजेंसी को पटना-डोभी के बीच वर्तमान सड़क को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे को भरने के साथ क्षतिग्रस्त ऊपरी लेयर को ठीक कर उसे बेहतर चलने लायक बनाना है.

Next Article

Exit mobile version