11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनसे लेना चाहिए एसपी का काम, उन्हें बैठा रखा डीएसपी के पद पर

राज्य में आइपीएस के कैडर और नन-कैडर रैंक में एक दर्जन पद खाली, इतने ही पद अतिरिक्त प्रभार में पटना : राज्य में आइपीएस के कैडर और नन-कैडर पदों की संख्या 231 के आसपास है. इसमें कैडर और नन-कैडर दोनों तरह के पद शामिल हैं. इसमें करीब 190 आइपीएस ही बिहार कैडर में हैं, शेष […]

राज्य में आइपीएस के कैडर और नन-कैडर रैंक में एक दर्जन पद खाली, इतने ही पद अतिरिक्त प्रभार में
पटना : राज्य में आइपीएस के कैडर और नन-कैडर पदों की संख्या 231 के आसपास है. इसमें कैडर और नन-कैडर दोनों तरह के पद शामिल हैं. इसमें करीब 190 आइपीएस ही बिहार कैडर में हैं, शेष पद खाली पड़े हैं. इसमें भी करीब 35 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इस तरह राज्य में वास्तविक रूप में 160 आइपीएस ही तैनात हैं, शेष 70 के आसपास पद राज्य में खाली पड़े हैं. इसमें सिर्फ एसपी रैंक की बात करें, तो कैडर और नन-कैडर के करीब 100 पद हैं.
इसमें करीब दो दर्जन अधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास दो या इससे अधिक पदों का अतिरिक्त पदभार है. करीब एक दर्जन पद खाली पड़े हैं. बावजूद इसके राज्य सरकार सेलेक्ट लिस्ट में शामिल एएसपी रैंक के 32 अधिकारियों से डीएसपी का काम ले रही है. जिन अधिकारियों की तैनाती एसपी के रैंक में होनी चाहिए थी, उनकी तैनाती डीएसपी रैंक में करके रखा गया है. जबकि एसपी रैंक के 20 से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. वर्ष 2006 में गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में यह प्रावधान किया गया था कि सेलेक्ट लिस्ट में शामिल अधिकारियों में 13 की पोस्टिंग एसपी रैंक में करना अनिवार्य होगा. परंतु इस आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है.
अतिरिक्त प्रभार या खाली पड़े एसपी रैंक के पदों में कैडर और नन-कैडर दोनों तरह के पद शामिल हैं. खाली पड़े महत्वपूर्ण पदों में सीआइडी में एसपी-ओएसडी और एसपी-डी, इओयू में एसपी के दो पद, बीएमपी एआइजी, आइजी मुख्यालय ऑफिस के चार पद समेत अन्य पद शामिल हैं. इसके अलावा अतिरिक्त प्रभार में चलने वाले प्रमुख पदों में बीएमपी- 1, 3 में कमांडेंड, सीओ-एसएसजी, नाथनगर में सीटीएस और सिमुलतला में सीओ, डुमरांव में प्रिंसिपल एमपीटीसी समेत अन्य पद शामिल हैं.
सेलेक्ट लिस्ट में राज्य पुलिस सेवा के वैसे अधिकारी शामिल होते हैं, जिनका चयन स्टेट कैडर से आइपीएस में प्रोन्नति के लिए हो चुका है. इस सूची को संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से मंजूरी प्राप्त है. एएसपी रैंक के इन अधिकारियों की तैनाती पहले कई बार सरकार एसपी रैंक में करती रही है. हाल में रिटायर्ड हुए दरभंगा एसएसपी अजीत कुमार सत्यर्थी और वर्तमान में तैनात मुंगेर डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा को जब वर्ष 2010 में एसपी रैंक में तैनात किया गया था, तो ये दोनों सेलेक्ट लिस्ट के अधिकारी थे.बाद में इनकी आइपीएस में प्रोन्नति हुई थी. इससे पहले भी सेलेक्ट लिस्ट के दर्जनों अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एसपी रैंक में तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें