राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की दी बधाई
पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने राष्ट्रपति के सुखद, समृद्ध राजनीतिक जीवन की कामना की. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी है. लालू ने राष्ट्रपति को उनके स्वस्थ, सफल, […]
पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने राष्ट्रपति के सुखद, समृद्ध राजनीतिक जीवन की कामना की.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी है. लालू ने राष्ट्रपति को उनके स्वस्थ, सफल, दीर्घ और तेजस्वी जीवन की कामना की है. रविवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 81 वें जन्म दिन पर राज्य के अन्य नेताओं ने भी बधाई दी है. मुखर्जी के जन्मदिवस पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व विधान पार्षद रामचंद्र भारती व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है.
बधाई देनेवाले में विधान पार्षद राधाचरण साह भी शामिल हैं. नेताओं ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दलीय भावनाओं से उपर उठकर भारतीय गणतंत्र को एक नया आयाम प्रदान किया है जो आने वाले दिनों में एक इतिहास बनेगा.