भाजपा नेताओं के लिए बरस रहे नये नोट : मीसा
पटना : राज्यसभा सदस्य और राजद नेत्री डॉ मीसा भारती ने कहा है कि देश में नये नोट बरस रहे हैं, पर बैंक और एटीएम से जनता के लिए नहीं, बल्कि किसी गुप्त व्यवस्था से चोर, भ्रष्ट और भाजपा नेताओं के लिए यह बरस रहा है. रविवार को फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा […]
पटना : राज्यसभा सदस्य और राजद नेत्री डॉ मीसा भारती ने कहा है कि देश में नये नोट बरस रहे हैं, पर बैंक और एटीएम से जनता के लिए नहीं, बल्कि किसी गुप्त व्यवस्था से चोर, भ्रष्ट और भाजपा नेताओं के लिए यह बरस रहा है. रविवार को फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली समेत अन्य जगहों से करोड़ो नये नोट पकड़े जाने की खबरें आ रही है.
मीसा ने कहा है कि जो ईमानदार हैं वो लाइन में हैं. खर्च में कटौती कर रहे हैं, पेट काटकर अौर मन को मार कर घर चला रहे हैं. वहीं बेईमान मौज मना रहे हैं. नोटबंदी के बहाने मोदी सरकार ने उनके और भाजपा के वारे न्यारे जो कर दिये हैं.