22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश शराबबंदी पर JDU कार्यकर्ताओं को देंगे टास्क, 13 दिसंबर को कार्यशाला

पटना : शराबबंदी के बाद अब मद्य निषेध अभियान का दूसरा चरण 21 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जदयू के कार्यकर्ताओं को भी लगाया जायेगा. इसको लेकर 13 दिसंबर को पटना में जदयू के नेताओं व पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गयी है. कार्यशाला में […]

पटना : शराबबंदी के बाद अब मद्य निषेध अभियान का दूसरा चरण 21 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जदयू के कार्यकर्ताओं को भी लगाया जायेगा. इसको लेकर 13 दिसंबर को पटना में जदयू के नेताओं व पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गयी है.
कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह नेताओं को टास्क देंगे. कार्यशाला में शराबबंदी के बाद नशाबंदी की ओर सरकार के बढ़ते कदम पर चर्चा की जायेगी. साथ ही 21 जनवरी को पूरे बिहार में बनने वाले विश्व के सबसे बड़ी मानव शृंखला की नेताओं को जानकारी दी जायेगी. पदाधिकारियों को इसमें खुद तो शामिल होना ही होगा, साथ ही अपने क्षेत्र के लोगों को भी आधे घंटे तक बनने वाली इस मानव शृंखला में खड़े होने के लिए जागरूक करना होगा. यह मानव शृंखला नेपाल बॉर्डर से उत्तर प्रदेश बॉर्डर व झारखंड बॉर्डर तक बनेगी. जदयू के 40 लाख से ज्यादा बन चुके सदस्यों को इस मानव शृंखला में शामिल होने का निर्देश दिया जा रहा है.
कार्यशाला में शराबबंदी, इसके अभियान के साथ-साथ नोटबंदी व कैशलेस पर भी चर्चा की जायेगी. नोटबंदी से हो रही परेशानी पर भी पार्टी के नेताओं के साथ रणनीति भी बनायी जा सकेगी. मंगलवार को होने वाली कार्यशाला में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य, मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, राज्य पर्षद के सदस्य, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. कार्यशाला में दिये गये निर्देशों को संबंधित जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी पंचायत व गांव स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें