बिहार में आज हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, मगर खुले रहेंगे बैंक

पटना : बिहार में ईद मिलादुन्नवी यानी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को बैंक खुले रहेंगे. हालांकि, राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. बताया जा रहा है कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर दिये जाने अवकाश को एनआइ एक्ट में शामिल नहीं किया गया है. इस कारण सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:47 AM

पटना : बिहार में ईद मिलादुन्नवी यानी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को बैंक खुले रहेंगे. हालांकि, राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. बताया जा रहा है कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर दिये जाने अवकाश को एनआइ एक्ट में शामिल नहीं किया गया है. इस कारण सोमवार को राज्य के सभी बैंक खुले रहेंगे.

हालांकि, नोटबंदी से उपजे हालात के बीच लोगों के बीच यह आशंका थी कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को बैंक बंद रहेंगे. इस कारण रविवार बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद अपने नजदीकी एटीएम से नकदी निकालने में देर रात तक जुटे रहे. बिहार की राजधानी पटना में रविवार की देर रात तक बिस्कोमान भवन, डाक बंगला चौराहा, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, हड़ताली रोड, फलवारीशरीफ, पटना सिटी आदि समेत दर्जनों स्थानों के एटीएम पर रात 10 बजे लोगों की कतार लगी रही. बिस्कोमान भवन के पास गांधी मैदान के सामने स्टेट बैंक के करीब छह एटीएम पर लोग रात के 10 बजे तक कतार में लगकर नकदी की निकासी करते रहे.

Next Article

Exit mobile version