पटना :बिहारसरकार मेंस्वास्थ्य मंत्री तेजप्रतापयादव ने राजधानी पटना के गर्दनीबागअस्पताल का औचक निरीक्षण किया. तेज प्रताप के औचक निरीक्षण की खबर के बाद अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. तेजप्रताप ने अस्पताल से रजिस्टर के साथ फाइलें मंगाकर देखींऔरचिकित्सकों कोसख्तनिर्देशजारी किया. तेज प्रताप ने कहा कि वह रात हो या बरसात जनता की सेवा के लिये हमेशा मौजूद हैं. तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि अस्पताल में जिसचीजकी कमी है उसे दूर किया जायेगा.
अस्पताल पहुंचते ही तेज प्रताप यादव वहां की व्यवस्था देखकर भड़क उठे. तेजस्वी ने कहा कि गर्दनीबाग अस्पताल में इतनी गंदगी क्यों है? मरीज शेड के नीचे क्यों सो रहे? परिसर में घास और कूड़े को अंबार क्यों लगा है. इतनी भीषण गंदगी के बीच मरीजों का इलाज कैसे होता होगा? शनिवार की देर रात गर्दनीबाग स्थित सरकारी अस्पताल के औचक निरीक्षण के दरम्यान मंत्री ने अस्पताल के प्रभारी व इंचार्ज को जम कर फटकार लगायी. व्यवस्था से नाखुश मंत्री की आपत्ति गंदगी को देख कर हुई. उन्होंने मौके पर ही गंदगी को लेकर अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया. इतना ही नहीं एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब बतौर सफाई के साथ देने को कहा है. प्रूफ के तौर पर सफाई की फोटो भी देखी जायेगी.