पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के फैसले पर सोमवार को एक बारफिर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तथाकथित चायवाले ने अगर गरीबी देखी होती तो गरीब का दर्द करीब से समझते, उल्टा उन्होंने तो गरीबों के गले पर ही पैर रख दिया हैऔर गरीब मर रहा है.
तथाकथित चायवाले ने अगर गरीबी देखी होती तो गरीब का दर्द करीब से समझता। उल्टा इसने तो गरीबो के गले पर ही पैर रख दिया है। गरीब मर रहा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 12, 2016
अपने एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार परहमलातेजकरतेहुये लिखा है कि पीआर निर्देशकों के सहारे देश नहीं चलता. अब प्रचार सुख से बाहर निकल, गरीबों का दुःख सांझा कीजिये.साथहीउन्होंने कहा कि याद रखिये, गरीबों की हाय से कोई नहीं बच सकता.
PR निर्देशकों के सहारे देश नही चलता। अब प्रचार सुख से बाहर निकल, गरीबो का दुःख साँझा कीजये। याद रखिये, गरीबों की हाय से कोई नही बच सकता।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 12, 2016
गौर हो कि नोटबंदी के फैसले के खिलाफ राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद ने इससे पहले की ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुये केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस करने की मांग कर चुके है.