Loading election data...

महागठबंधन की स्थिति असहज, असर सरकार के कामकाज पर भी : रामकृपाल यादव

पटना : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादवने कहा है किबिहारमें महागठबंधन सरकारकीस्थितिअसहजहैऔर इसका असर सरकार के कामकाज पर भी दिख रहा है.रामकृपालयादव ने कहा किमहागठबंधन केमुख्य घटक दल राजद-जदयू के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है और दोनों दल एक-दूसरे की टांग खिंचने में लगे हुये हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 5:15 PM

पटना : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादवने कहा है किबिहारमें महागठबंधन सरकारकीस्थितिअसहजहैऔर इसका असर सरकार के कामकाज पर भी दिख रहा है.रामकृपालयादव ने कहा किमहागठबंधन केमुख्य घटक दल राजद-जदयू के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है और दोनों दल एक-दूसरे की टांग खिंचने में लगे हुये हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां एक तरफजदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष सहमुख्यमंत्री नीतीश कुमार देशहित में किये गये नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं. वहीं,दूसरी आेर नोटबंदी के बाद से परेशान महागठबंधन के अन्य दो घटक दल नोटबंदी का विरोध कर नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ा रहे हैं. गौर हो कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा था कि कालाधन रखनेवाले हीकेंद्रसरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version