सात से दस मीटर तक चौड़ा होगा नेशनल हाइवे
पटना: राज्य में 300 किलोमीटर नेशनल हाइवे (एनएच) को सात से दस मीटर चौड़ा किया जायेगा. इसमें 125 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण पर काम शुरू है. शेष 175 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए मार्च तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कांट्रैक्टर का चयन किया जायेगा. सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य की सड़कों […]
पटना: राज्य में 300 किलोमीटर नेशनल हाइवे (एनएच) को सात से दस मीटर चौड़ा किया जायेगा. इसमें 125 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण पर काम शुरू है. शेष 175 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए मार्च तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कांट्रैक्टर का चयन किया जायेगा. सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य की सड़कों को एनएच में बदलने के लिए पहले से निर्धारित सड़कों के किलोमीटर में बढ़ोतरी की है.
सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच के चौड़ीकरण के कार्य की सीमा 184 किलोमीटर से बढ़ा कर 300 किलोमीटर किया है. सड़क के मामले में बिहार का कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में निर्धारित लक्ष्य कम था. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पहले पत्र लिखने के साथ बाद में मिल कर बिहार का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया था. पथ निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मंत्रालय द्वारा इस साल के लिए निर्धारित सड़क निर्माण में बढ़ाेतरी की है.
300 किलोमीटर चौड़ीकरण पर चल रहा काम
अब राज्य में सालाना 300 किलोमीटर एनएच चौड़ीकरण का काम होगा. इसमें एनएच 28 बी, 527 ए, 327 ए, 99, 82, 105 सहित अन्य सड़क है. अभी कई एनएच साढ़े पांच मीटर चौड़ी है.
एनएच के चौड़ीकरण काम में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बचे हुए 175 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रोसेस चल रहा है. मार्च 2017 तक सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कांट्रैक्टर का चयन करना है. ताकि सड़कों के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाये. एनएच पोखरनी-झंझारपुर, फतुहा-बाढ़, छपवा-छतौनी, महाबलीपुर-हरिहरगंज, डोभी – चतरा,दरभंगा-जयनगर,सुपौल-भपटियाही, चकिया-मधुबन शामिल है.