एक जनवरी से नये ओटी में मरीजों का ऑपरेशन

पटना: नये साल में आइजीआइएमएस के मरीजों को नयी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. एक जनवरी से अस्पताल के दो नये ऑपरेशन थियेटर में ही मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. सोमवार को जीआइ सर्जरी यानी गैस्ट्रो इंट्रोलॉजी विभाग व यूरोलॉजी विभाग के पुराने ओटी को बंद कर दिया गया. पुराने ओटी का मरम्मत काम शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 2:09 AM
पटना: नये साल में आइजीआइएमएस के मरीजों को नयी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. एक जनवरी से अस्पताल के दो नये ऑपरेशन थियेटर में ही मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. सोमवार को जीआइ सर्जरी यानी गैस्ट्रो इंट्रोलॉजी विभाग व यूरोलॉजी विभाग के पुराने ओटी को बंद कर दिया गया. पुराने ओटी का मरम्मत काम शुरू कर दिया गया है.
15 दिनों का समय अस्पताल प्रशासन ने दिया है. वहीं, इन विभाग में आने वाले मरीजों का इलाज न्यूरो व ह्रदय रोग विभाग के ओटी के बगल वाले रूम में चलेगा. फिलहाल एक-एक कमरा दोनों विभाग को दिया जायेगा. वहीं नये ओटी बन जाने के बाद दोनों विभाग को दो-दो कमरे मिलेंगे. एक जनवरी से आइजीआइएमएस में सभी विभाग का अपना ओटी हो जायेगा. सभी ओटी पूरी तरह वातानुकूलित होंगे. अस्पताल के अधिकारियों की मानें तो ऑपरेशन थियेटर के चारों तरफ कृत्रिम रूप से तैयार दीवार पर प्री-फैब्रिकेटेड सिस्टम नाम की डिवाइस लगायी जायेगी. सतह पर भी कृत्रिम रूप से फर्श तैयार किये जायेंगे. इस योजना पर काम शुरू हो गया है. इस तकनीक से तैयार ऑपरेशन थियेटर के अंदर कोई खाली जगह नहीं होती. इससे ऑपरेशन थियेटर के अंदर बाहर से कोई चीज प्रवेश नहीं कर पाता. इससे संक्रमण का खतरा नहीं रहता.
क्या कहते हैं अधिकारी
दो पुराने ओटी को बंद कर दिया गया. 15 दिन रिनोवेट के लिए समय दिया गया है. एक जनवरी से नये ओटी में मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. फिलहाल 15 दिन तक एक-एक कमरे में मरीजों का इलाज किया जायेगा. जनवरी से दो-दो कमरे मिल जायेंगे. इसकी जानकारी मरीज व उनके परिजनों को दे दी गयी है.
डॉ मनीष मंडल, अपर चिकित्सा अधिकारी, आइजीआइएमएस

Next Article

Exit mobile version