नये ओवरब्रिज से जून तक बदल जायेगी शहर के ट्रैफिक की सूरत
पटना : मीठापुर-चिरैयाटांड़ (वाया स्टेशन रोड) ओवरब्रिज अगले वर्ष मई-जून तक तैयार हो जायेगा. मेट्रो के कारण हुए बदलाव के कारण स्टेशन गोलंबर के पास लगभग 145 मीटर एक्स्ट्रा डोज स्टेट पुल की डिजाइन वाली हैंगिंग ब्रिज बनायी जायेगी. इसके अलावा स्टेशन गोलंबर वीणा सिनेमा के पास पुल पर चढ़ने के लिए एक और फ्लैंक […]
पटना : मीठापुर-चिरैयाटांड़ (वाया स्टेशन रोड) ओवरब्रिज अगले वर्ष मई-जून तक तैयार हो जायेगा. मेट्रो के कारण हुए बदलाव के कारण स्टेशन गोलंबर के पास लगभग 145 मीटर एक्स्ट्रा डोज स्टेट पुल की डिजाइन वाली हैंगिंग ब्रिज बनायी जायेगी. इसके अलावा स्टेशन गोलंबर वीणा सिनेमा के पास पुल पर चढ़ने के लिए एक और फ्लैंक होगा, जो स्टेशन गोलंबर होते हुए सीधे मीठापुर फ्लाइओवर तक आ जायेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 90 करोड़ है. इसके अलावा आर ब्लॉक के पास से पुल का एक और फ्लैंक बनाया जा रहा है, जो भिखारी ठाकुर पुल से जुड़ेगा. यानी आप भिखारी ठाकुर पुल से सीधे चिरैयांटाड़ पुल या इनकम टैक्स तक आ सकेंगे.
2018 में तैयार होगा आर ब्लॉक से भिखारी ठाकुर पुल का कनेक्शन फ्लाइओवर : आनेवाले समय में जीपीओ गोलंबर के ऊपर बने जंकशन रोटरी की तरह ऑर ब्लाॅक के ऊपर भी जंकशन रोटरी बनेगा. इसमें जब आप आर ब्लॉक से आते हैं, तो भिखारी ठाकुर पुल से होते हुए विधानसभा तक जाने की सुविधा होगी. इसके अलावे आर ब्लॉक से इनकम टैक्स जदयू पार्टी कार्यालय तक फ्लाइओवर रहेगा. इसमें आप इनकम टैक्स तक जा सकते हैं. इसकी लंबाई 1.25 किमी है. पुल निर्माण निगम ने इसे 11 नवंबर, 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस प्रोजेक्ट की लागत 104 करोड़ है. यानी अब बुद्ध मार्ग, मीठापुर, स्टेशन गोलंबर के अलावा भिखारी ठाकुर पुल और चिरैयाटांड़ पुल, इनकम टैक्स सड़क की कनेक्शन आपस में फ्लाइओवरों के माध्यम से रहेंगे.
जाम से मिलेगी निजात : मीठापुर-चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर के साथ आर ब्लॉक व भिखारी ठाकुर फ्लाइओवर के निर्माण होने से आर-ब्लाॅक, स्टेशन गोलंबर और मीठापुर क्षेत्रों में जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसके अलावा इन फ्लाइओवरों के नीचे वाली सड़क पर वाहनों का लोड कम होगा. बुद्ध मार्ग, चिरैयाटांड़, मीठापुर, भिखारी ठाकुर, विधानसभा, गर्दनीबाग क्षेत्रों में कनेक्शन आसान और तेज होगा.
तेजी से चल रहा है िनर्माण कार्य
पटना जंकशन होते हुए मीठापुर-चिरैयाटांड़ तक फ्लाइओवर बनाने का काम तेजी से चल रहा है. कुछ दूर तक नीचे सर्विस लेन भी बनेगी. अगले वर्ष मई-जून तक प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा.
सुनील कुमार, अभियंता, पुल निर्माण निगम
भिखारी ठाकुर पुल से लेकर इनकम टैक्स और आर ब्लॉक तक का प्रोजेक्ट है. इसे वर्ष 2018 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
गिरीश नारायण सिंह, अभियंता पुल निर्माण निगम