बालू-गिट्टी पर रोज फिसल रही है बाइक, फूट रहा सिर

पटना सिटी: अशोक राजपथ पर पुरानी सिटी कोर्ट से भद्र घाट के बीच, चौधरी टोला से आलमगंज के बीच रबड़ रोड, मारूफगंज से मालसलामी के बीच नाला निर्माण के लिए सड़कों पर बालू, गिट्टी व अन्य निर्माण सामग्री गिरा कर छोड़ दिया गया है. स्थिति यह है कि सड़कों पर सामग्री के फैलने से रास्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 8:35 AM

पटना सिटी: अशोक राजपथ पर पुरानी सिटी कोर्ट से भद्र घाट के बीच, चौधरी टोला से आलमगंज के बीच रबड़ रोड, मारूफगंज से मालसलामी के बीच नाला निर्माण के लिए सड़कों पर बालू, गिट्टी व अन्य निर्माण सामग्री गिरा कर छोड़ दिया गया है. स्थिति यह है कि सड़कों पर सामग्री के फैलने से रास्ता सिकुड़ गया है. लोगों का कहना है कि काम मंथर गति से चलने के कारण समस्या और गंभीर हो गयी है.

बाइक चालक हो रहे चोटिल : सड़कों पर फैली निर्माण सामग्री के कारण राहगीर व बाइक चालक भी चोटिल हो रहे है. दरअसल वाहनों के चक्के के नीचे गिट्टी दबने की वजह से उड़ कर लोग चोटिल हो रहे हैं और उनका सिर फूट रहा है, वहीं बालू पर बाइक चलाने वाले भी हादसे का शिकार हो रहे हैं.

नहीं थम रहा अशोक राजपथ पर जाम : अशोक राजपथ पर हर दिन लगने वाले जाम ने परीक्षार्थियों को परेशान कर दिया है. जबकि, एसडीओ त्याग राजन एसएम ने यातायात मित्रों को सहयोग करने का निर्देश दिया था. सोमवार को वाहनों की लंबी कतार व सेंटर पर पहुंचने की आपाधापी रही.

के बीच परीक्षार्थियों की टोली किसी तरह सेंटर पर पहुंची. अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच, अनुमंडल कार्यालय के पास त्रिपोलिया के समीप, पत्थर की मसजिद से लेकर महेंद्रू के बीच, खाजेकलां से लेकर चौक के बीच और झाउगंज, हाजीगंज व मारूफगंज के पास जाम की स्थिति बनी रही. इसमें अधिकांश परीक्षार्थी जाम में फंसे होने के कारण पैदल ही परीक्षा केंद्र की ओर जाते दिखे.

Next Article

Exit mobile version