बार गर्ल्स के साथ डांस कर कई बार सुर्खियों में रहे विधायक का नया कारनामा, जानें
पटना / सीवान : जिले के बड़हरिया से जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. हमेशा बार डांसरों के साथ मंच पर डांस करके चर्चा में रहने वाले श्याम बहादुर इस बार डांस के लिये नहीं बल्कि पुलिसकर्मी को आपत्तिजनक शब्द कहने के लिये सुर्खियों में हैं. यह वहीं […]
पटना / सीवान : जिले के बड़हरिया से जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. हमेशा बार डांसरों के साथ मंच पर डांस करके चर्चा में रहने वाले श्याम बहादुर इस बार डांस के लिये नहीं बल्कि पुलिसकर्मी को आपत्तिजनक शब्द कहने के लिये सुर्खियों में हैं. यह वहीं विधायक हैं, जिनका बार डांसर के साथ डांस करते हुए कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. इतना ही नहीं श्याम बहादुर सिंह कई बार अपने रंगीन मिजाज की वजह से मीडिया में सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब विधायक द्वारा नशे में धुत होकर ओपी प्रभारी को गाली देने का आरोप लगा है. मामला सीवान के सराय ओपी का है, जहां देर रात गश्त कर रही पुलिस टीम को देखकर विधायक ने गाली देनी शुरू कर दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीवान के सराय ओपी पुलिस अपने ड्यूटी में लगी थी, तभी वहां अपने काफिले के साथ पहुंचे विधायक ने ओपी प्रभारी फेराज हुसैन को गाली देना शुरू कर दिया. बाद में किसी पुलिसकर्मी ने इस बात के लिये विधायक को मना किया तो विधायक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई और मारपीट पर उतर गये. घटना के बाद पुलिसकर्मी राधेश्याम झा ने इस पूरे मामले की सूचना एएसपी को दी. पुलिसकर्मी के मुताबिक विधायक शराब के नशे में थे. वहीं दूसरी ओर पुलिस के आलाधिकारी इस मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. गौरतलब हो कि इससे पहले भी विधायक कई बार विभिन्न वजहों से सुर्खियां बटोर चुके हैं.