बिहार में रुल अॉफ लॉ लागू है और यह जारी रहेगा : सीएम नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटनास्थित हज भवन में शराबबंदी को लेकर आयोजित जदयू की कार्यशाला को संबोधित करते हुये आज एक बार फिर से अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुये कहा कि प्रदेश में रुल ऑफ लाॅ लागू है और यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी किसी भी पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 4:18 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटनास्थित हज भवन में शराबबंदी को लेकर आयोजित जदयू की कार्यशाला को संबोधित करते हुये आज एक बार फिर से अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुये कहा कि प्रदेश में रुल ऑफ लाॅ लागू है और यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी किसी भी पार्टी का बाहुबली होवह कानून से बच नहीं सकता.

मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में रुल अॉफ लॉ से कोई समझौता नहीं कियाजा सकता है. राज्य में न्याय और कानून का राजकायमरहेगा. उन्होंने कहा कि अपराधी को सजा दिलाना हमारा कर्तव्य है. राज्य में अपराध पर लगाम लगाने की हर कवायद की जा रही है.

सूबे में कमहुये अपराध
मुख्यमंत्रीने कहा कि प्रदेश में अपराध कम हुये हैं. अपराध के आंकड़ों में राज्य का स्थान काफी नीचे है फिर भी एक भी घटना होती है तो उसे बड़े पैमाने पर उछाला जाता है.

नोटबंदी परबोले सीएम, फैसला ठीक पर तैयारी पूरी नहीं की गयी
नोटबंदी पर पीएम मोदी का समर्थनकरतेहुयेसीएम नीतीश ने कहा कि अब देखते हैं किपचास दिन के बाद क्या होता है. उन्होंने कहा, नोटबंदी का फैसला तो ठीक हैलेकिन,इसको लेकर तैयारी पूरी नहीं की गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हमने लोक शिकाकत केंद्र की शुरुआत की लेकिन, हमारे लोक शिकायत केंद्र में एटीएम जैसी कतार नहीं है क्योंकि हमने इसे पूरी तैयारी के साथ लागू किया.

महागठबंधन में मतभेद की खबरें फैला रहे हैं लोग : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग महागठबंधन में मतभेद की खबरें फैला रहे हैं,ये बातें निराधार हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मतभेद जैसा कुछ नहीं है. सभी लोग अपना-अपना काम करने में जुटे हैं.

जनता से जो वादा किया, उसे पूरा करेंगे
सीएम नीतीश ने कहा कि अपने सात निश्चय पर अडिग है. सात निश्चय को हर हाल में पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार की महिलायें हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनायेंगी. हमने महिलाओं के लिये काफी कुछ शुरू कर दिया है. महिला शिक्षा को बढ़ावा देेना हमारा लक्ष्य है. साथ ही सामाजिक न्याय के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version