मोकामा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
मोकामा : मंगलवार को मोर स्टेशन के पास आम के पेड़ से एक युवक का लटका हुआ शव बरामद किया गया है. युवक के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह को दी. सूचना मिलने का […]
मोकामा : मंगलवार को मोर स्टेशन के पास आम के पेड़ से एक युवक का लटका हुआ शव बरामद किया गया है. युवक के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह को दी.
सूचना मिलने का बाद मोकामा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा और पहचान के लिए ग्रामीणों की मदद ली गयी. युवक की पहचान ग्रामीणों ने भी नहीं की. पुलिस घटना के पीछे आत्महत्या मान कर चल रही है. इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल नजदीकी के गांव में युवक के बारे में पहचान कर रही है.