10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा राशि नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा

फुलवारीशरीफ. मंगलवार को संपतचक प्रखंड कार्यालय पर तारणपुर कंडाप पंचायत के सैकड़ों बाढ़पीडीतों ने आपदा का चेक नहीं मिलने को लेकर जम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्यानंद पासवान ने बताया कि तारणपुर के बाढ़पीड़ितों को मुआवजा देने में प्रशासन के अधिकारी भेदभाव कर […]

फुलवारीशरीफ. मंगलवार को संपतचक प्रखंड कार्यालय पर तारणपुर कंडाप पंचायत के सैकड़ों बाढ़पीडीतों ने आपदा का चेक नहीं मिलने को लेकर जम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्यानंद पासवान ने बताया कि तारणपुर के बाढ़पीड़ितों को मुआवजा देने में प्रशासन के अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं.
अनियमितता का आलम यह है कि आपदा का चेक लाने प्रखंड कार्यालय जाने पर सिर्फ आश्वासनों का पुलिंदा थमा वापस कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि एक सौ से अधिक असहायों ,गरीबों , दलितों व पीड़ितों को सरकार ने आपदा चेक नहीं दिया है. उन्हीं लोगों को आपदा का चेक दिया गया, जो सीओ और मुखिया की खुशामद करते रहे हैं. इस बाबत संपतचक प्रखंड के अंचलाधिकारी नंद किशोर प्रसाद निराला ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप मनगढ़ंत हैैं. जितने लोगों का चेक स्वीकृत हुआ था, सभी को चेक दे दिया गया है.
बिजली संकट के खिलाफ पुतला फूंका : खुसरूपुर. पंद्रह दिनों से बिजली संकट झेल रहे उपभोक्‍ताओं का सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया. लोगों ने नगर के बड़ी दुर्गा स्‍थान से जुलूस निकाला और नगर भ्रमण करते हुए बाजार रेलवे गुमटी के पास पहुंच कर विद्युत कार्यपालक अभियंता का पुतला फूंका. सभा को भाकपा अंचल सचिव भूषण कुमार पांडेय,नपं के पूर्व अध्‍यक्ष विजय प्रसाद, भाजपा नगर अध्‍यक्ष संजय कुमार, राजद नेता अनुज कुमार, केशवकांत प्रसाद, सुमन कुमार, सुरेंद्र पासवान, अनुप कुमार,नरेश विश्‍वकर्मा, बबलु प्रसाद, मुरारी वर्मा आदि ने संबोधित किया. इधर, कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि हेड क्‍वार्टर के आदेश पर खुसरूपुर में आठ घंटे की बिजली कटौती की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें