10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया सड़क निर्माण पर हंगामा

िवरोध . द्वारिका कॉलोनी के लोगों और ठेकेदार में जम कर हुई नोक-झोंक खगौल : लखनी बिगहा पंचायत की द्वारिकापुरी काॅलोनी में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने संवेदक पर सड़क निर्माण में गड़बड़ी व घटिया मटेरियल का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए […]

िवरोध . द्वारिका कॉलोनी के लोगों और ठेकेदार में जम कर हुई नोक-झोंक
खगौल : लखनी बिगहा पंचायत की द्वारिकापुरी काॅलोनी में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने संवेदक पर सड़क निर्माण में गड़बड़ी व घटिया मटेरियल का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया. इसे लेकर स्थानीय लोगों से संवेदक की जम कर नोक-झोंक हुई. संवेदक महानंद पटेल द्वारा स्थानीय को देख लेने व मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी . इससे काॅलोनी के निवासी और भड़क गये और हंगामा किया.
जानकारी मिलने के बाद पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व पंचायत के मुखिया शंकर चौधरी ने लोगों को समझा कर शांत कराया. इस दौरान मुखिया के साथ भी संवेदक की बहस हुई. काॅलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि संवेदक निर्धारित ऊंचाई से कम ऊंची सड़क बना रहा था. इसके अलावा व घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहा है . इसे लेकर पूर्व में भी विरोध जताया गया था, पर संवेदक नहीं माना. उसने निर्धारित ऊंचाई की जगह सिर्फ तीन इंच सड़क की ढलाई कर दी .
सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग दानापुर प्रमंडल के अभियंताओं ने अनियमितता की बात को सही पते हुए तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया . इस संबंध में सहायक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी मिली है. निर्माण कार्य को बंद करा कर जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें