हजयात्रा : दो जनवरी से मिलने लगेगा आवेदन
पटना : केंद्रीय हज कमेटी ने वर्ष 2017 की हजयात्रा का एक्शन प्लान जारी कर दिया है. इसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होगी, जो 24 जनवरी तक चलेगी. सर्कुलर के अनुसार हज 2017 के कार्यक्रम की घोषणा 15 दिसंबर को होगी. राज्य हज कमेटियां 2 से 24 जनवरी तक आवेदन ले सकेंगी. […]
पटना : केंद्रीय हज कमेटी ने वर्ष 2017 की हजयात्रा का एक्शन प्लान जारी कर दिया है. इसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होगी, जो 24 जनवरी तक चलेगी. सर्कुलर के अनुसार हज 2017 के कार्यक्रम की घोषणा 15 दिसंबर को होगी. राज्य हज कमेटियां 2 से 24 जनवरी तक आवेदन ले सकेंगी. जनवरी में ही भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय वार्ता के लिए सऊदी अरब पहुंचेगा. फरवरी में केंद्रीय हज कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मदीना पहुंचेगा. यह दल मदीना में हाजियों के आवास-भोजन के संबंध में चर्चा करेगा. पटना जिला के हज के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से ही आवेदन मिलेगा.