चार और वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव

पटना : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मंगलवार को टाउन वेडिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें कमेटी के सदस्यों ने चार और नयी जगहों पर वेडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर नगर आयुक्त ने सहमति दी. यह वेडिंग जोन न्यू मार्केट, बोरिंग कैनाल रोड, राजेंद्र नगर पुल के नीचे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 6:48 AM
पटना : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मंगलवार को टाउन वेडिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें कमेटी के सदस्यों ने चार और नयी जगहों पर वेडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर नगर आयुक्त ने सहमति दी. यह वेडिंग जोन न्यू मार्केट, बोरिंग कैनाल रोड, राजेंद्र नगर पुल के नीचे और पटना सिटी के बेगमपुरा शामिल है. निगम क्षेत्र के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे कर रही एजेंसी नासवी के अधिकारी से नगर आयुक्त ने पूछा, क्या सर्वे कार्य पूरा हो गया है.
इसके जवाब में नासवी के अधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि 12 हजार फुटपाथी दुकानदारों को चिह्नित किया गया है, जिसका आइ-कार्ड बनाया जाना है. बैठक में उपस्थित वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को निर्देश देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि प्रकाशोत्सव समारोह होने वाला है, तो शीघ्र ही सभी प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटा लें. फुटपाथी दुकानदारों को दो दिनों का समय दिया जा रहा है. इसके बाद अगर किसी सड़क पर अतिक्रमण है, तो सख्ती से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version