8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे का कहर : पांच ट्रेनें रद्द, चार रिशिड्यूल

ट्रेनों के परिचालन में लेटलतीफी है जारी पटना : कोहरे का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 13 दिनों से लगातार कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है. ट्रेनें रद्द करने के साथ-साथ रिशिड्यूल भी करनी पड़ रही है. इससे दो-तीन माह पहले टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को […]

ट्रेनों के परिचालन में लेटलतीफी है जारी
पटना : कोहरे का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 13 दिनों से लगातार कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है. ट्रेनें रद्द करने के साथ-साथ रिशिड्यूल भी करनी पड़ रही है. इससे दो-तीन माह पहले टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. मंगलवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल व पटना जंकशन से खुलने वाली पांच ट्रेनें रद्द की गयीं, जिसमें अर्चना, अपर इंडिया, संपूर्ण क्रांति व मगध एक्सप्रेस के साथ-साथ हावड़ा से पटना जंकशन होते हुए जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस शामिल हैं. साथ ही चार ट्रेनें रिशिड्यूल की गयीं.
इसमें श्रमजीवी, पटना-कोटा, पटना हाटिया और राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, दिल्ली से पटना आने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनें 8 से 30 घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंचीं. बुधवार को नयी दिल्ली से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति, गुरुवार को पाटलिपुत्र जंकशन से खुलने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस रद्द है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें