नोटबंदी पर बड़े भाई के दबाव में नीतीश स्टैंड न चेंज कर लें : मंगल
पटना : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े भाई लालू प्रसाद यादव के दबाव में काम कर रहे हैं . उससे भाजपा को इस बात का डर है कि वे नोटबंदी पर अपना स्टैंड न चेंज कर लें. शराबबंदी पर आयोजित मुख्यमंत्री की कार्यशाला पर अपनी […]
पटना : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े भाई लालू प्रसाद यादव के दबाव में काम कर रहे हैं . उससे भाजपा को इस बात का डर है कि वे नोटबंदी पर अपना स्टैंड न चेंज कर लें. शराबबंदी पर आयोजित मुख्यमंत्री की कार्यशाला पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि अच्छा होता कि शराबबंदी के साथ-साथ नोटबंदी पर भी अपनी पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को निर्देश देते. ऐसा न होना स्पष्ट संकेत है कि वे लालू प्रसाद के दबाव में आ गये हैं. नोटबंदी का समर्थन तो किया लेकिन पदाधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर बोलने से कन्नी कटा गये. लालू प्रसाद के दबाव पर अपने विचार को व्यक्त करनेमें नीतीश कुमार की असमर्थताउनकी आत्मघाती राजनीति से कम नहीं है.
सूबे की जनता इसे अच्छी तरह समझ रही है कि किस प्रकार नीतीश कुमार लालू प्रसाद के दबाव में ज्वलंत मुद्दों और तड़पती जनता की समस्याओं को निगल जा रहे हैं. पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार शराबबंदी का खुलकर समर्थन किया उसी प्रकार नीतीश कुमार को भी बगैर किसी के दबाव में आये नोटबंदी का खुला समर्थन करना चाहिए.