18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने पीएम पर फिर साधा निशाना, कहा- मोदी बताएं कि किसने लिया नोटबंदी पर फैसला

पटना : नोटबंदी पर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम बताएं कि नोटबंदी पर किसने फैसला लिया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीतिक प्रहार करते हुए […]

पटना : नोटबंदी पर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम बताएं कि नोटबंदी पर किसने फैसला लिया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीतिक प्रहार करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला किसका है. रिजर्व बैंक का या वित्त मंत्रालय का? प्रधानमंत्री इसे स्पष्ट करें. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि यदि वे इसे स्पष्ट नहीं करते हैं, तो नोटबंदी के लिए पीएम को ही जिम्मेदार ठहराया जायेगा.
इसके पहले भी नोटबंदी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ट्वीट के जरिये कईबार निशाना साधा है. मंगलवार को भी उन्होंने नोटबंदी पर आक्रामक रुख जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा. उन्होंने पीएम से पूछा है कि नोटबंदी का निर्णय किसका है? रिजर्व बैंक का है या वित्त मंत्रालय का है? प्रधानमंत्री इसे स्पष्ट करें. यदि वे इसे स्पष्ट नहीं करते हैं तो नोटबंदी के लिए पीएम को ही जिम्मेवार माना जायेगा.
बता दें कि नोटबंदी पर आंदोलन तेज करने के लिए बिहार में सत्तारूढ़ महागंठबंधन के घटक दलों में शामिल राजद की ओर से आगामी 17 दिसंबर को पार्टीके विधायकों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा किये जाने की संभावना है. इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश में हुईनोटबंदी के फैसले को जायज करार देते हुए इस मसले पर केंद्र सरकार को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था. महागंठबंधन में शामिल होने के नाते घटक दल राजद की ओर से नोटबंदी के विरोध में उठाये जा रहे कदम का अलग ही मायने निकाले जा रहे हैं.
गौरतलब है कि नोटबंदी के मामले को लेकर बिहार विधानसभा के शीत सत्र के दौरान भी राजद की नेता और पूर्वमुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी जमकर हंगामा किया था. उन्होंने नोटबंदी पर कईविवादित बयान भी दिये थे. यहां तक कि बिहार विधान परिषद की बैठकों के दौरान विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी और सत्तारूढ़ राजद की नेता राबड़ी देवी के बीच राजनीतिक रस्साकशी भी बढ़ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें