नीतीश निश्चय से मिलेंगे शिक्षा के बेहतर अवसर : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं के लिए जो निश्चय किया था कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो उसकी तैयारी में लगे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश निश्चय यह सुनिश्चित करेगा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 6:58 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं के लिए जो निश्चय किया था कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो उसकी तैयारी में लगे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश निश्चय यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य में ही युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के बेहतर अवसर मिले.
महिला सशक्तीकरण को और आगे बढ़ाया जाये और हर एक नागरिक तक जीवनयापन की मूलभूत सुविधाएं पहुंचें. रोजगार एवं शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रेरित आर्थिक हल- युवाओं को बल, राज्य के करोड़ों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक होगा. सिंह ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर से युवाओं का कौशल विकास कई केंद्रों पर शुरू हो जायेगा. प्रशिक्षण के लिए 22 हजार से अधिक युवाओं का नाम श्रम संसाधन विभाग को मिल गया है.
पहली जनवरी से सौ और केंद्रों पर कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा, जिला परामर्श सह निबंधन केंद्र के नाम मिलने में देरी के कारण प्रशिक्षण एक माह की देरी से शुरू हो रहा है. राज्य के वैसे प्रखंड जहां किसी निजी एजेंसी को कौशल विकास केंद्र चलाने की जिम्मेवारी नहीं मिली है, उन प्रखंडों के लिए विभाग फिर से आवेदन आमंत्रित किया गया है. राज्य में अभी 936 निजी कौशल विकास केंद्र चलाने की जिम्मेवारी विभिन्न एजेंसियों को दी गयी है. इसके अलावा सरकारी 534 कौशल विकास केंद्र में से 532 केंद्र का भी आवंटन कर दिया गया है.
हर प्रखंड में औसतन 10 केंद्र खोलने की योजना है. कुछ प्रखंडों के केंद्र चलाने के लिए निजी एजेंसियों ने आवेदन किया गया था लेकिन विभाग के गाइड लाइन में वे फिट नहीं बैठे.
इसलिए जल्द ही बचे प्रखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. अभी तत्काल कंप्यूटर, हिंदी-अंग्रेजी संवाद कला और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण मिलेगा. इसके लिए 240 घंटे का कोर्स बना है. श्रम संसाधन विभाग के मुताबिक खाली प्रखंडों के लिए जल्द ही आवेदन मांगा जा रहा है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version