नीतीश कुमार के 7 निश्चय का कुशल युवा कार्यक्रम फ्लॉप शो : सुमो

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की हवा निकल गयी है. एक भी निश्चय योजना धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा. ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ के तहत कुशल युवा कार्यक्रम भी फ्लॉप शो साबित हो रहा है. कोई भी काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:00 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की हवा निकल गयी है. एक भी निश्चय योजना धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा. ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ के तहत कुशल युवा कार्यक्रम भी फ्लॉप शो साबित हो रहा है.
कोई भी काम पूरी तैयारी से करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री के ‘कुशल युवा कार्यक्रम’ के तहत 2 अक्तूबर से प्रारंभ होने वाली प्रशिक्षण की तिथि बार-बार बढ़ायी जा रही है. पांच हजार प्रशिक्षण केंद्रों की जगह 532 सरकारी और 936 निजी यानी मात्र 1400 केंद्रों को अब तक स्वीकृति दी गयी है. 24 जिलों में केवल 51 केंद्रों पर 15 दिसंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ हो पायेगा. मोदी ने कहा कि सरकार की शर्तों के अनुसार मैट्रिक व इंटर पास युवक जो भाषा, संवाद कौशल व बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण लेंगे, उन्हीं को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.
स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवकों को कौशल विकास और बेरोजगारी भत्ता से वंचित करने का क्या औचित्य है. स्नातक व उससे अधिक की पढ़ाई करना नीतीश कुमार के राज में गुनाह है क्या. क्या स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान व संवाद कौशल की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार दलित छात्रों के भविष्य से कर रही खिलवाड़ : विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य सरकार दलित छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. अचानक छात्रवृत्ति की राशि में भारी कटौती के बाद दलित छात्र अपनी पढ़ाई कैसे पूरी करेंगे. 32 शिक्षण संस्थान जो फर्जी पाये गये थे उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है. सरकार के दलित विरोधी रवैये के कारण वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति का अभी तक पूरा भुगतान नहीं हो पाया है. चालू वर्ष के छह माह से अधिक बीत जाने के बावजूद 2015-16 के 1 लाख 17 हजार दलित छात्रों में से मात्र अब तक 17 हजार छात्रों का भुगतान हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version