13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने स्वीकार किया हार्दिक का न्योता, 28 जनवरी को जायेंगे गुजरात

पटना : गुजरात पाटीदार आंदोलन के नेता व पटेल नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार से मंडल कमीशन की सिफारिशों को ईमानदारी से लागू करने की मांग की है. मंगलवार को पटना पहुंचे हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें 28 जनवरी को गुजरात के सौराष्ट्र […]

पटना : गुजरात पाटीदार आंदोलन के नेता व पटेल नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार से मंडल कमीशन की सिफारिशों को ईमानदारी से लागू करने की मांग की है. मंगलवार को पटना पहुंचे हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें 28 जनवरी को गुजरात के सौराष्ट्र में होने वाले किसान महासम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया.जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि नीतीश कुमार ने इस महासम्मेलन में शामिल होने की अपनी सहमति दे दी है. त्यागी के अनुसार नीतीश ने हार्दिक से कहा कि किसी गैरराजनीतिक आंदोलन की आयु लंबी नहीं होती है. इसलिए आप जदयू के साथ आइये, हमलोग मिल कर काम करेंगे.
हार्दिक पटेल ने नीतीश को महानायक बताया व कहा कि गुजरात की सरकार दलितों-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की विरोधी है. इसे हटाने में आप मेरी मदद कीजिए. पटेल ने कहा कि बिहार लोकनायक की धरती है. यहां से शुरू हुआ अांदोलन देश भर में सफल होता है.मेरी कामना है कि बेरोजगारी और किसानों को समस्याओं पर अन्ना से भी बड़ा आंदोलन हों. पटेल ने कहा कि यदि मंडल की सिफारिशें लागू न हुईं तो नव निर्माण सेना गुजरात ही नहीं, बल्कि देश भर में आंदोलन करेगी. बिहार भी सेना के आंदोलन में सहयोग करेगा. सीएम से मुलाकात के बाद होटल में संवाददाताओं से बातचीत में हार्दिक ने कहा कि 28 जनवरी, 2017 को किसान महासम्मेलन में बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी लंबी बातचीत हुई. हमने उन्हें गुजरात के पटेल आंदोलन का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.
पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह मेड इन इंडिया की नहीं, मेक इन इंडिया की बातें कर रहे हैं. उन्हें एहसास नहीं हो रहा कि देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और युवाओं में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. वे आये दिन ‘गुजरात के विकास’ का अपनी सभाओं में झूठा दावा कर रहे हैं. उन्हें लोगों को यह भी बताना चाहिए कि आज भी गुजरात में 50 हजार से अधिक बेरोजगार हैं. वे लोगों के बीच जा रहे हैं और नोटबंदी तथा किसानों की परेशानी पर लगातार चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से देश भर में जातीय गणना कराने की मांग की.
हार्दिक ने कहा कि गुजरात में भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा, उन्हें जेलों में डाल दिया जा रहा. वहां मराठा, पटेल और गुर्जरों के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया. उन्होेंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म हो, यह सभी चाहते हैं. कालाधन समाप्त हो यह भी सभी चाहते हैं, किंतु इस मोरचे पर केंद्र सरकार सही ढंग से काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ मैं भी हूं, किंतु इसके नाम पर जो सिस्टम क्रियेट किया गया है, मैं उसके खिलाफ हूं. उन्होंने कहा कि यदि 30 दिसंबर को बाद नोटबंदी को ले कर लोगों को लाइन न लगानी पड़े, तो मैं सरकार को सैल्यूट करूंगा. सच तो यह है कि नमो सरकार ने नोटबंदी के लिए जो सिस्टम बनाया है, उससे देश पीछे चला जायेगा.
चुनाव लड़ने का सोचा नहीं, अभी 22 साल का ही हूं
चुनाव लड़ने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि चुनाव कहां से लड़ूंगा और कब लड़ूंगा, कुछ सोचा नहीं है. अभी तो मैं मात्र 22 वर्ष का ही हूं. 25 की उम्र पार करूंगा, उसके बाद सोचूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें