पटना : बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षसह शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने आज ट्वीट कर नोटबंदी के मामले पर भाजपा पर निशाना साधतेहुए पीएम नरेंद्र मोदी सेसवाल पूछा है.अशोक चौधरी नेअपने ट्वीट में लिखा है कि ये क्या हो रहा हैमोदी जी? ना खाउंगा और ना खाने दूंगा भी एक जुमला ही निकला.
ये क्या हो रहा है, @narendramodi जी ??
आपके हर वादे की तरह "ना खाऊंगा ना खाने दूंगा" भी एक जुमला निकला।। pic.twitter.com/vGphg0TPRm— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) December 14, 2016
अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजू पर लगे आरोप के बाद इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए यह ट्वीट किया है और पीएम मोदी से सवाल पूछा है. इससे पहले अपने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष ने नोटबंदी से पहलेबिहारके कई जिलों में कार्यालय के लिये भाजपा द्वारा करोड़ों की जमीन खरीदे जाने पर सवाल पूछा और ट्विटर पर उन्होंने इसका पूरा ब्यौरा भी दिया था.
नोटबंदी से तुरंत पहले भाजपा ने बिहार में इतनी जगह जमीन खरीदी है …… pic.twitter.com/nrf58hHMx1
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) November 26, 2016