किरण रिजिजू मामले में तेजस्वी ने भाजपा से सफाई देने की मांग की

पटना : बिहार केउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किरण रिजिजू मामले में भाजपा से सफाई देने की मांग करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिये बनने वालेदो बांधों में 450 करोड़ रुपये के घोटाले में नाम आने केबाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 5:55 PM

पटना : बिहार केउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किरण रिजिजू मामले में भाजपा से सफाई देने की मांग करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिये बनने वालेदो बांधों में 450 करोड़ रुपये के घोटाले में नाम आने केबाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को खुद सामने आकर सफाई देना चाहिए कि उनपर क्यों आरोप लग रहे हैं.

साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के मुद्दे भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी की आड़ में भाजपा के लोग कालाधन को सफेद करने में जुटे हुए हैं. जमीन और सैकड़ों बाइक खरीदने के मामले में भाजपा को सफाई देना चाहिए कि रुपये कहां से आ रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने देश में जगह-जगह से पकड़े जा रहे नये नोट पर आरबीआइ और पीएम मोदी से जबाब देनेकी मांग करते हुएकहा, इन सभी मुद्दों पर भाजपा मौन कौन है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और बढ़ गया है. कई लोगों ने काला धन को रियल एस्टेट और सोने के रूप में छिपा लिया है. विदेशों में भारी मात्रा में कालाधन पड़ा है. लेकिन केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को सामने आकर इन सभी मुद्दों पर जवाब देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version