एटीएम गार्ड मर्डर केस : लूट के इरादे से की गयी हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

पटना : बिहार में राजधानी पटनाके कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम के गार्ड कुंदन कुमार मालाकार की हत्या लूट के प्रयास के दौरान ही की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शुभम को सचिवालय थाने के इको पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 9:40 PM

पटना : बिहार में राजधानी पटनाके कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम के गार्ड कुंदन कुमार मालाकार की हत्या लूट के प्रयास के दौरान ही की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शुभम को सचिवालय थाने के इको पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

खासबातयहहै कि कुंदन का घर गोलघर डॉक्टर कल्लू गली में है और शुभम का घर गोलघर शिवमंदिर गली में है. दोनों ही गली एक ही मोहल्ले में है और शुभम कई वर्षों से कुंदन को जानता था. शुभम ने कुंदन की शारीरिक अक्षमता का फायदा उठाना चाहा और एटीएम में लूट का प्रयास किया. हालांकि, वह इसमें सफल नहीं हो पायाऔर उसने बेरहमी से कुंदन की हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक शुभम दो सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तो लेकर निकल भागने में सफल रहा. लेकिन, एक और सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर वह नहीं देख पाया. उसमें उसकी तसवीर आ चुकी थी, जो जांच के दौरान पुलिस के हाथ लग गयी. इसके बाद पुलिस ने कुंदन की तलाश शुरू कर दी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हत्या की घटना को एक ही शख्स ने अंजाम दिया था. उसका मकसद एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर पैसे को लूटना था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version