कैंसरग्रस्त हो रहे प्रति वर्ष पचास हजार बच्चे
फुलवारीशरीफ: बच्चों में होनेवाले कैंसर का मुख्य कारण अशिक्षा है. देश में प्रति वर्ष पचास हजार बच्चे कैंसर की चपेट में आ रहे हैं , जबकि बिहार में अशिक्षा एवं जागरूकता के अभाव में अट्ठारह वर्ष के उम्र के तेरह सौ बच्चे प्रत्येक वर्ष कैंसर से ग्रसित हो जाते हैं. देश में अस्सी प्रतिशत बच्चे […]
फुलवारीशरीफ: बच्चों में होनेवाले कैंसर का मुख्य कारण अशिक्षा है. देश में प्रति वर्ष पचास हजार बच्चे कैंसर की चपेट में आ रहे हैं , जबकि बिहार में अशिक्षा एवं जागरूकता के अभाव में अट्ठारह वर्ष के उम्र के तेरह सौ बच्चे प्रत्येक वर्ष कैंसर से ग्रसित हो जाते हैं.
देश में अस्सी प्रतिशत बच्चे उचित समय पर इलाज अभाव में काल के गाल में समा जाते हैं, वहीं 33 प्रतिशत ब्लड कैंसर, 20 प्रतिशत बच्चे ब्रेन ट्यूमर और शेष बच्चे किडनी व अन्य प्रकार के कैंसर से.
इसका मुख्य कारण पर्यावरण में कीटनाशक सहित कई ऐसे तत्व हैं जो कैंसर का कारक बनते हैं . बिहार में लगभग डेढ़ वर्षों से कैंसर पीड़ित बच्चों का मुफ्त कैंसर का इलाज कर रहीं दिल्ली के अपोलो अस्पताल की प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमिता महाजन ने उक्त जानकारी बुधवार को महावीर कैंसर संस्थान में दी. सबसे रोचक पहलू यह है कि डॉ महाजन और उनकी टीम कैंसर ग्रस्त बच्चों को इलाज के साथ शिक्षित भी करती हैं. डॉ अमिता महाजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा की सीएम फंड से साठ से अस्सी हजार रुपये और प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये तक कैंसर के इलाज के लिए व्यवस्था है.बुधवार को महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर पीड़ित कई बच्चों को पढ़ाई के साथ उनका इलाज किया गया.