10.5 करोड़ का पांच मंजिला प्रशासनिक भवन

बिहार बोर्ड के कैंपस में 53 हजार 500 स्कावयर फुट एरिया में बनेगा भवन अनुपम कुमारी पटना : अब जल्द ही बिहार बोर्ड का प्रशासनिक भवन बनेगा. समिति के कैंपस में 53 हजार 500 स्कावयर फुट एरिया में भवन बनाया जाना है. इसको लेकर विभाग की ओर से साढ़े दस करोड़ की राशि निर्गत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 2:25 AM
बिहार बोर्ड के कैंपस में 53 हजार 500 स्कावयर फुट एरिया में बनेगा भवन
अनुपम कुमारी
पटना : अब जल्द ही बिहार बोर्ड का प्रशासनिक भवन बनेगा. समिति के कैंपस में 53 हजार 500 स्कावयर फुट एरिया में भवन बनाया जाना है. इसको लेकर विभाग की ओर से साढ़े दस करोड़ की राशि निर्गत कर दी गयी है. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत विकास निगम की ओर से भवन बनाया जाना है. जल्द ही भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
मॉड्यूलर कार्यालय होगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का प्रशासनिक भवन पूरी तरह से हाइटेक और मॉड्यूलर बनाया जायेगा. नयी तकनीकों से लैस कार्यालय को काॅरपोरेट लुक दिया जाना है. जहां कॉन्फ्रेस हाल से लेकर कई तरह की व्यवस्था की जानी है. साथ ही पूरा भवन वाइ-फाइ और सीसीटीवी कैमरे की सुविधा होगी. क्योंकि, प्रत्येक प्रमंडल में बनने वाले परीक्षा भवन भी सीधे प्रशासनिक भवन से जुड़े रहेंगे. इसमें प्रत्येक बड़े पदाधिकारियों का अलग-अलग चैंबर होगा. जहां भवन में वीडियो क्राॅन्फ्रेसिंग की भी सुविधा होगी.
भवन जी प्लस फोर बनाया जाना है. इनमें सेक्शन वाइज काम होगा. इसमें सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. बोर्ड का आइटी सेक्शन भी प्रशासनिक भवन में काम करेगा. क्योंकि, अब बोर्ड को पूरी तरह से कंप्यूटराइज किया जा रहा है. भवन निर्माण में दो वर्ष का समय लगेगा.
प्रत्येक प्रमंडल में परीक्षा भवन बनेगा. इस पर 134 करोड़ की लागत आयेगी. परीक्षा केंद्र पूरी तरह से सीसीटीवी व वेबकास्टिंग सिस्टम से प्रशासनिक भवन से जुड़ा होगा. परीक्षा के दौरान या उसके बाद सीधे प्रशासनिक भवन से पदाधिकारी माॅनीटरिंग कर सकेंगे. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. इसके अलावा सीबीएसइ बोर्ड की तरह से प्रमंडल वाइज अलग से क्षेत्रीय कार्यालय भी बनाया जायेगा, जो परीक्षा भवन में ही स्थित होगा.
हाइटेक होगी बिल्डिंग, जल्द होगा शिलान्यास
समिति में प्रशासनिक भवन बनाया जाना है. इसके लिए राशि निर्गत कर दी गयी है. भवन पूरी तरह से हाइटेक बनाया जायेगा. ताकि, आनेवाले दिनों में मैनुअल के अलावा सिस्टम पूरी तरह से कंप्यूटराइज हो सके. जल्द ही भवन का शिलान्यास किया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Next Article

Exit mobile version