वन विभाग ने नहीं दी 479 एकड़ वन भूमि के हस्तांतरण की इजाजत

पटना : रोहतास और कैमूर के ताराचंडी से करबंदिया तक 479 एकड़ भूमि में खनन की इजाजत वन पर्यावरण विभाग ने टाल दी. वन पर्यावरण विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के खनन के लिए वन भूमि का हस्तांतरण नहीं होगा. वन विभाग ने पर्यावरण स्वीकृति का प्रमाणपत्र जमा कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 2:46 AM
पटना : रोहतास और कैमूर के ताराचंडी से करबंदिया तक 479 एकड़ भूमि में खनन की इजाजत वन पर्यावरण विभाग ने टाल दी. वन पर्यावरण विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के खनन के लिए वन भूमि का हस्तांतरण नहीं होगा. वन विभाग ने पर्यावरण स्वीकृति का प्रमाणपत्र जमा कराने के बाद ही भूमि हस्तांतरण करने के केंद्र सरकार के निर्णय से विभाग को अवगत करा दिया है.
वन पर्यावरण विभाग ने कहा कि भूमि हस्तांतरण के लिए अब ऑनलाइन आवेदन देना होगा. खान विभाग के अपर सचिव अरुण प्रकाश ने रोहतास व कैमूर के खान निरीक्षकों को दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए अप्लाई करने का निर्देश दिया है. दोनों जिलों में खान विभाग 479 एकड़ में पत्थर खनन कराने को भूमि हस्तांतरण कराने की तैयारी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version