लालू का नोटबंदी और कालाधन को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने कालाधन को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्विट कर कहा है कि सारा काला धन भाजपाईयों के पास से ही क्यों बरामद हो रहा है. लालू […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने कालाधन को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्विट कर कहा है कि सारा काला धन भाजपाईयों के पास से ही क्यों बरामद हो रहा है. लालू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए लिखा है कि मोदी जी पहले अपना आंगन तो बुहार लो. लालू ने ट्विट में उस तसवीर को भी जोड़ा है जिसमें यूपी चुनाव में प्रचार के लिये भारी संख्या में बाइक दिख रही हैं.
सारा कालाधन भाजपाईयों और बीजेपी के पास ही क्यों बरामद हो रहा है? मोदी जी पहले अपना आंगन तो बुहार लो..https://t.co/5IzyEP1ABN
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 13, 2016
लालू ने अपने ट्विटरएकाउंट पर जिस लिंक को जोड़ा है, उसमें 248 बाइक की तसवीर और भाजपा नेता द्वारा पल्ला झाड़ने वाली ट्वीट भी शामिल है. गौरतलबहोकिबिहार के मुख्यमंत्री ने शुरू से ही नोटबंदी का समर्थन किया है वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव इस मसले को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. लालू ने नोटबंदी और कालाधन को लेकर सवाल खड़े करने का एक भी मौका जाने नहीं दिया है.