17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बीजेपी नेताओं पर JDU का बड़ा हमला, कहा-64 फीसदी विधायक अपराधी

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी को अपनी पार्टी के बारे में जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि बिहार भाजपा में 64 फीसदी विधायक अपराधी है. यानी बीजेपी के कुल 53 विधायकों में से 34 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.जब ये अापराधिक चरित्र वाले […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी को अपनी पार्टी के बारे में जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि बिहार भाजपा में 64 फीसदी विधायक अपराधी है. यानी बीजेपी के कुल 53 विधायकों में से 34 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.जब ये अापराधिक चरित्र वाले विधायक बीजेपी से टिकट पा रहे थे, तो क्या सुशील मोदी कान में तेल डाल कर सो रहे थे. सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी में हिम्मत है तो वो अपने दल के आपराधिक विधायकों का इतिहास बताएं. राजनीति में शुचिता का शोर मचाने वाली भाजपा को अपनों का काला कारनामा नहीं दिख रहा है.

दागी के मुद्दे पर बयानबाजी से पहले सुशील मोदी को अपना ईमानदारीपूर्वक आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. बिहार भाजपा में 64 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा वाकई पार्टी विथ डिफरेंस है, क्योंकि दागियों और दूसरी पार्टी से निकाले गये दागियों को पार्टी में शामिल करने में यह सबसे आगे है. उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, येदुरप्पा, वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, सुषमा स्वराज, पंकजा मुंडे, रेड्डी बंधू आदि के बारे में भी विस्तार से बताना चाहिए. ये बीजेपी के वो रतन हैं जो अक्सर घोटाला करने के लिए बेताब रहते हैं.

गिरिराज सिंह के आवास से लोकसभा चुनाव से पहले रिश्वत के एक करोड से ज्यादा रुपये पकड़े गये थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. गिरिराज सिंह के मामले में तो सुशील मोदी ने मौन धारण कर लिया था और तो और गिरिराज सिंह को केंद्र में मंत्री बना कर उन्हे सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि वे लोग अपराध करने पर मंत्री बनाते हैं. सुशील मोदी पर पप्पू यादव के लिए पैरवी करने गृह मंत्रालय जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआइ को सुप्रीम कोर्ट जाने रोका गया था. पप्पू यादव का क्या उपयोग किया गया, यह सबको मालूम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें