हाजीपुर व समस्तीपुर से 685 कार्टन शराब बरामद

हाजीपुर : समस्तीपुर : बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी जारी है. हाजीपुर से 225 कार्टन जबकि समस्तीपुर से 460 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. हाजीपुर सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के चांदी गांव स्थित अनुज ब्रिक्स नामक ईंट-भट्ठे के परिसर से 225 कार्टन विदेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 7:47 AM
हाजीपुर : समस्तीपुर : बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी जारी है. हाजीपुर से 225 कार्टन जबकि समस्तीपुर से 460 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. हाजीपुर सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के चांदी गांव स्थित अनुज ब्रिक्स नामक ईंट-भट्ठे के परिसर से 225 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. वहां से शराब लदी वैगनआर, अॉल्टो कार और एक बाइक जब्त की गयी है.
पुलिस ने मौके से ईंट- भट्ठे के मैनेजर सह मुंशी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चिमनी के पास से हरियाणा नंबर का एक ट्रक भी जब्त किया है. इसी ट्रक से शराब की खेप यहां लायी गयी थी. विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की बोतलों पर ‘सेल फॉर वनली हरियाणा’ अंकित है.
वहीं समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एनएच 28 किनारे सातनपुर स्थित एक लाइन होटल के समीप से मंगलवार की आधी रात एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्रक पर लदे 460 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर लिया है. बरामद शराब में 750 एमएल राॅयल स्टेग की 98 पेटी, डिक्टेटर रम की 98 पेटी, 180 एमएल राॅयल स्टेग की 264 पेटी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version