24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने किरण रिजिजू पर कसा तंज, इस वजह से बुलाया बिहार

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद ट्विट कर निशाना साधा है. तेजस्वी ने रिजिजू पर तंज कसते हुए ट्विट किया और बिहार आने का न्योता दिया है. तेजस्वी ने लिखा है कि हमारे बिहार आइए किरण रिजिजू जी, […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद ट्विट कर निशाना साधा है. तेजस्वी ने रिजिजू पर तंज कसते हुए ट्विट किया और बिहार आने का न्योता दिया है. तेजस्वी ने लिखा है कि हमारे बिहार आइए किरण रिजिजू जी, लिट्टी चोखा खिलाएंगे. हिंसा, लाठी चलाना, जूते मारना बंद करिये. आइये हमसब मिलकर एकता व प्रेमभाव बढ़ाएं. गौरतलब हो कि एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के 6 सौ मेगावाट वाले कामेंग हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के तहत बन रहे दो बांधों के निर्माण में कथित रूप से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यह प्रोजेक्ट काफी बड़ा प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनईईपीसीओ द्वारा किया जा रहा है. किरण के एक नजदीकी रिश्तेदार इस प्रोजेक्ट में ठेकेदार हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं दूसरी ओर किरण रिजिजू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी इसे घोटाला मानती है तो उसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. रिजिजू के मुताबिक निर्माण कार्य परियोजना से संबंधित सारे फैसले कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं. परियोजना से संबंधित सारा भुगतान यूपीए सरकार के शासनकाल के दौरान हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें