पटना:बिहारमें राजधानी पटना स्थित कुर्जी हॉस्पिटलमें नर्सिंग की एक छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. छात्रा का शव हॉस्टल के रूम में फंदे से लटका हुआ मिला. हादसे के बाद से अस्पताल प्रशासन सहित परिजन भी सकते में हैं. बताया जाता है कि छात्रा ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है.वहीं परिजनों ने हत्याकीआशंका जाहिर करते हुए मामलादर्ज कराया है. छात्रा नर्सिंग में प्रथमवर्ष की छात्रा थी.
हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने शव मिलने की सूचना हॉस्पिटल के कर्मचारियों को दी. मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों नेबेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक परिजनों ने कॉलेज प्रबंधक एवं रूप पार्टनर पर हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दियागया है.