जमीन खरीद मामले में JDU ने दिया BJP को 24 घंटे का अल्टिमेटम

पटना : भाजपा की अोर से जिलों में कार्यालय के लिए खरीदी गयी गयी जमीन पर जवाब देने के लिए जदयू ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. भाजपा अगर जवाब नहीं देती है तो जदयू शुक्रवार को आयकर विभाग में जाकर जमीन खरीद मामले की जांच की मांग करेगा. इसका एलान गुरुवार को जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 7:20 AM
पटना : भाजपा की अोर से जिलों में कार्यालय के लिए खरीदी गयी गयी जमीन पर जवाब देने के लिए जदयू ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. भाजपा अगर जवाब नहीं देती है तो जदयू शुक्रवार को आयकर विभाग में जाकर जमीन खरीद मामले की जांच की मांग करेगा. इसका एलान गुरुवार को जदयू प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. पार्टी कार्यालय में मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद व शगुन सिंह ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा अगर जमीन खरीद मामले पर लगाये गये आरोपों का जवाब नहीं देती है तो समझा जायेगा कि वह भ्रष्टाचार की गंगोत्री में लीन है.
सार्वजनिक जवाब नहीं देने पर आयकर विभाग भाजपा से पूछे कि जमीन खरीद का क्या सोर्स है? और जो ट्रांजक्शन हुआ है वह किस खाते से हुआ है? मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने जमीन खरीद कर अपने कालाधन को सफेद कर दिया. यूपी में 248 मोटरसाइकिल ही नहीं, वहां 1545 मोटर साइकिल खरीदी गयी है और चुनाव में उतारा गया है. भाजपा राम नाम जपना और कालाधन अपना का नया नारा दे रही है. उसे जनता को बताना होगा कि जमीन कैसे और कहां से खरीदी? वहीं, प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर जदयू का आरोप गलत है तो हम पर मानहानि का केस करें, लेकिन जवाब दें. देश भर में 178 जगहों पर जमीन की खरीद हुई है, लेकिन पैन नंबर में गड़बड़ी, नकद भुगतान समेत भुगतान में गड़बड़ी हुई है.
भाजपा बताये कि जमीन खरीद मामले में पार्टी के नाम पर किसने कमीशन लिया है और कौन जालसाज है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अगर भाजपा आरोपों पर जवाब नहीं देती है तो यह साफ है कि उसने आरोपों को स्वीकार कर लिया. जमीन का खेल बिहार ही नहीं, पूरे देश में हुआ है और हजारों करोड़ का खेल हुआ है. इसकी जेपीसी से जांच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version