JDU ने लालू के सामने रखी बड़ी मांग, राजद नेता के बयान से मचा बवाल

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह मानसिक रूप से बीमार हो गये हैं. वे पोलिटिकल कोमा में चले गये हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रघुवंश प्रसाद सिंह को पार्टी से निकालें. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 7:27 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह मानसिक रूप से बीमार हो गये हैं. वे पोलिटिकल कोमा में चले गये हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रघुवंश प्रसाद सिंह को पार्टी से निकालें. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह लगातार जदयू नेता के खिलाफ बोलते रहते हैं. राजद सुप्रीमो उन्हें बोलने से रोके या फिर पार्टी से निकालें. रघुवंश प्रसाद सिंह तो ऐसे हैं कि लोकसभा चुनाव के समय राजद की लोजपा से एलायंस की बात चल रही थी, तब उन्होंने कहा था कि लोजपा की जमीन ही खिसक गयी है. उसी लोजपा के रामा सिंह ने उन्हें लोकसभा चुनाव में हराया था.

भाजपा को दिया निमंत्रण

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा व उसके नेता सुशील मोदी को निमंत्रण है कि वो भी विश्व के सबसे लंबे मानव शृंखला में आयें और शराबबंदी के पक्ष में अपना समर्थन दें. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी अभियान पर मुहर लगा दिया है. अब राज्यों के बॉर्डर एरिया में शराबबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी से 22 मार्च तक बिहार में नशाबंदी के लिए अभियान चलेगा. राज्य में 3007 किलोमीटर में बनने वाली मानव शृंखला का संदेश पूरी दुनिया में जायेगा. जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी हो सकती है तो झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में क्यों नहीं? सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक इसकी उपग्रह से तसवीर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version