नीतीश कुमार मुझे गाली दिलवा रहे हैं : रघुवंश

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिये गये बयान के बाद सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बयान में यह कहा था कि नीतीश कुमार की भाजपा से बढ़ रही दोस्ती पर किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 2:21 PM

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिये गये बयान के बाद सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बयान में यह कहा था कि नीतीश कुमार की भाजपा से बढ़ रही दोस्ती पर किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. इस बयान के बाद जदयू ने पलटवार करते हुए लालू प्रसाद से रघुवंश प्रसाद सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं जदयू की मांग के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि नोटबंदी पर नीतीश कुमार का अलग स्टैंड लेना कौन से गठबंधन धर्म का पालन है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार मुझे गाली दिलवा रहे हैं.

गौरतलब हो कि इससे पहले जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने यह कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह मानसिक रूप से बीमार हो गये हैं. वे पॉलिटिकल कोमा में चले गये हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रघुवंश प्रसाद सिंह को पार्टी से निकालें. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह लगातार जदयू नेता के खिलाफ बोलते रहते हैं. राजद सुप्रीमो उन्हें बोलने से रोके या फिर पार्टी से निकालें. रघुवंश प्रसाद सिंह तो ऐसे हैं कि लोकसभा चुनाव के समय राजद की लोजपा से एलायंस की बात चल रही थी, तब उन्होंने कहा था कि लोजपा की जमीन ही खिसक गयी है. उसी लोजपा के रामा सिंह ने उन्हें लोकसभा चुनाव में हराया था.

Next Article

Exit mobile version