पटना साहिब स्टेशन के पास मूर्ति हटाने को लेकर हंगामा, भीड़ ने कई गाड़ियों को फूंक
पटना सिटी : बिहार में राजधानी पटना के चौक शिकार पुर स्थित एक धार्मिक स्थल को प्रशासन के द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ उग्र लोगों ने आज जमकर हंगामाकिया.इस दौरान भीड़ नेकई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियोंको नुकसानपहुंचा.मामले की सूचनापरकईथानों कीपुलिसमौके परपहुंचीहैऔर स्थितिको नियंत्रितकरने के प्रयासमें जुटी है. जानकारी के […]
पटना सिटी : बिहार में राजधानी पटना के चौक शिकार पुर स्थित एक धार्मिक स्थल को प्रशासन के द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ उग्र लोगों ने आज जमकर हंगामाकिया.इस दौरान भीड़ नेकई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियोंको नुकसानपहुंचा.मामले की सूचनापरकईथानों कीपुलिसमौके परपहुंचीहैऔर स्थितिको नियंत्रितकरने के प्रयासमें जुटी है.
जानकारी के मुताबिक आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर भी पथराव किया.इसदौरान पुलिसद्वाराहवाई फायरिंगकिये जाने की भी खबर है.हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टिनहीं कीगयीहै. बताया जाता है कि कई दिनों से लोग धार्मिक स्थल को तोड़े जाने का विरोध कर रहे थे, लेकिन आजइसे तोड़ दिये जाने के बाद लोग उग्र हो गये और जमकर हंगामा किया.
स्थानीय लोगोंकेमुताबिक आज धार्मिक स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने की बात थी और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी.इन सबकेबीच प्रशासन ने प्रतिमा को खंडित कर दिया और पूजा स्थल को भी तोड़ दिया. जिसकेबाद लोगउग्रहो गये और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
वहीं प्रशासन का कहना है कि प्रकाशोत्सव पर्व की तैयारी चल रही है और धार्मिक स्थल की वजह से रास्ता बनाने में दिक्कत पेश आ रही थी. इसीलिए इसे तोड़ना प्रशासन की मजबूरी थी. पुलिस ने इस मामले में पुजारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.