मिला आश्वासन, बनेगी बात

मामला जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन परियोजना में बदलाव का पटना : जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन परियोजना में हुए बदलाव के बाद मोकामा प्रखंड के मरांची इलाके के किसान काफी नाराज हैं. अनुमंडल स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर उनको परियोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 6:46 AM
मामला जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन परियोजना में बदलाव का
पटना : जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन परियोजना में हुए बदलाव के बाद मोकामा प्रखंड के मरांची इलाके के किसान काफी नाराज हैं. अनुमंडल स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर उनको परियोजना से जुड़ी परेशानी बतायी. डीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए ही गैस पाइप लाइन का काम आगे बढ़ाया जायेगा.
उस वक्त तक गांव में पाइप लाइन का काम नहीं होगा. जहां तक गांव के बीच से पाइप ले जाने की बात है. एक-दो दिनों के भीतर संबंधित अधिकारी को बुला कर बात कर मामले की जांच होगी और उसके बाद किसानों से वार्ता के बाद ही उन जगहों पर काम शुरू होगा. डीएम से मिलने गये किसान प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता अरविंद सिंह, पवन कुमार, नंद किशोर सिंह, अजय कुमार, कृष्ष्ण कुमार, आदित्य सिंह व रामकुमार सिंह शामिल थे.
जिलाधिकारी करेंगे िवभाग से बात
हमारी मांग बस इतनी है कि गांव के बाहर से गैस पाइप लाइन जाये. इसके लिए कोई किसान हंगामा नहीं करेगा. जिलाधिकारी से हुई मुलाकात में आश्वासन मिला है कि विभाग से बात कर इस मामले का रास्ता निकाला जायेगा.
अगर यहां से न्याय नहीं मिलेगा, तो मुख्यमंत्री तक जायेंगे. वरना अंत में न्यायालय के शरण में जाना पड़ेगा.
अरविंद सिंह, किसान नेता.
बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई होगी
मोकामा प्रखंड में मरांची थाना क्षेत्र के गांव के बीच से गैस पाइप लाइन गुरजने की है , जिसको लेकर किसानों का विरोध है कि गांव के बीच से गैस पाइप लाइन नहीं निकाला जाये.
प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया गया है उन जगहों पर अभी काम नहीं होगा, जहां गांव के बीच से गैस पाइप लाइन को ले जाने की योजना है. जांच के बाद किसानों से बात होगी. इसके बाद आगे काम होगा
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना

Next Article

Exit mobile version