निठारी कांड का खुलासा करने वाली उषा ठाकुर ज्वाइन करेंगी मांझी की पार्टी

पटना : बिहार में एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीत राम मांझी अपनी पार्टी के विस्तार में लगे हैं. मांझी कल यूपी के नोयड में निठारी कांड का खुलासा करने वाली समाजसेवी उषा ठाकुर को अपनी पार्टी में शामिल करेंगे. जानकारी के मुताबिक उषा ठाकुर हम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 12:49 PM

पटना : बिहार में एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीत राम मांझी अपनी पार्टी के विस्तार में लगे हैं. मांझी कल यूपी के नोयड में निठारी कांड का खुलासा करने वाली समाजसेवी उषा ठाकुर को अपनी पार्टी में शामिल करेंगे. जानकारी के मुताबिक उषा ठाकुर हम की सदस्यता ग्रहण करेंगी. गौरतलब हो कि उषा ठाकुर वहीं हैं जिन्होंने निठारी नरसंहार में पुलिस की बहुत मदद की थी और इस हत्याकांड काखुलास किया था.

गौरतलब हो कि उषा ठाकुर में आठ फरवरी 2005 को 14 साल की रिंपा हल्दार नाम की लड़की के गायब होने के बाद इसका मामला जोर-शोर से उठाया था. बाद में पुलिस ने कई महीनों बाद उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस ने इस मामले में डी फाइव कोठी के मालिक मोनिंदर सिंह पंधेर और उसके नौकर को गिरफ्तार किया था. उनके खुलासे के बाद 29 दिसंबर 2006 को पुलिस ने उनके घर के पीछे गैलरी और नाले से मानव खोपड़ियां और हड्डियां बरामद की. उसके बाद पुलिस को और 15 शवों की हड्डियां मिली. मामले में कोली को कोर्ट फांसी दे चुका है.

Next Article

Exit mobile version