हमारी माताओं और बहनों को कालाधान वाला बताना सही नहीं : शत्रुघ्न सिन्‍हा

पटना : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्‍हा ने नोटबंदी पर फिर से बयान दिया है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये नोटबंदी के बारे में कहा, तीस दिंसबर तक इंतजार कीजिए, उसके बाद चीजें अपने आप सामान्य हो जाएंगी, जैसा कि सरकार ने कहा भी है. हालांकि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 5:14 PM

पटना : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्‍हा ने नोटबंदी पर फिर से बयान दिया है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये नोटबंदी के बारे में कहा, तीस दिंसबर तक इंतजार कीजिए, उसके बाद चीजें अपने आप सामान्य हो जाएंगी, जैसा कि सरकार ने कहा भी है.

हालांकि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी पर कुछ सवाल उठाये. उन्‍होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, नोटबंदी की तैयारी सही नहीं थी. मैं इस बारे में हमेशा से कहते आया हूं कि नोटबंदी का फैसला सही है, लेकिन इसके लिए सरकार को पहले से और अच्‍छी तैयारी करनी चाहिए थी. शत्रुघ्न सिन्‍हा ने कहा कि हमारी माताओं और बहनों को कालेधन वाला बताना सही नहीं है.

गौरतलब हो कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा भाजपा के पुराने वरिष्‍ठ नेताओं में से एक हैं और इस समय वो बिहार के पटना साहिब से सांसद भी हैं. भाजपा सांसद होने के बाद भी उन्‍होंने कई बार पार्टी लाइन से अलग हट कर बयान दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के समय उन्‍होंने पटना में रहते हुए भी रैलियों में शामिल नहीं किये जाने से वो पार्टी से काफी नाराज भी चल रहे थे. उन्‍होंने नाराजगी के बीच कई लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ एक मंच पर देखा गया है.

Next Article

Exit mobile version